15 दिन से पानी की तलाश में दर-दर भटक रहे लोग
भिण्ड, 30 दिसम्बर। गोहद के दानवीर लक्ष्मी नारायण लोहिया द्वारा नगर की जनता को पेयजल संकट से निजात दिलाने के लिए बाबा कपूर की दरगाह में बोर कराया गया और जनता को समर्पित किया तथा इसके रख-रखाव की जिम्मेदारी नगर पालिका की है। लेकिन गोहद नगर पालिका अपने कर्तव्य से मुकर रही है। पिछले15 दिन से बोरिंग मशीन खराब हो गई है और इसके दुरस्त कराने के लिए नगर पालिका गोहद में जानकारी दी, लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हुआ। वार्ड पार्षद साबू खान ने भी प्रयास किया, लेकिन बोर ठीक नहीं हुआ। फलस्वरूप पार्षद ने अपनी फरियाद जिला कलेक्टर से भी की है। लेकिन समस्या जस की तस है। वार्ड क्र.11 बाबा कपूर की गली में स्थित बोर से नगर के वार्ड क्र. सात, आठ, नौ एवं 11 के नागरिकों के साथ बाजार के दुकानदारों की पेयजल आपूर्ति का मुख्य स्त्रोत है। आज जहां कडाके की सर्दी पड रही है और जनता पेयजल के लिए दर दर भटक रही है। सबसे आश्चर्य एवं विचारणीय प्रश्न यह है कि जिस संस्था को लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है, वह जिम्मेदारी से मुह मोड रही है।
इनका कहना है-
15 दिन से बोरिंग खराब होने से लोगों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड रहा है।
आशीष लोहियानगर पालिका में कई बार समस्या से अवगत कराया, लेकिन आज तक कोई नुमाइंदा नहीं पहुचा है।
मोंटू सोनीबोरिंग मशीन के सुधार एवं नगर पालिका के गैर जिम्मेदार व्यवहार को लेकर जिलाधीश को अवगत कराया है।
साबू खान, पार्षद