भिण्ड, 30 दिसम्बर। जिले के ग्राम बरोही में स्थित खेरापति मन्दिर परिसर में तीन दिवसीय संत सत्संग समारोह का आयोजन एक जनवरी से किया जा रहा है।
समारोह की अध्यक्षता स्वामी सुमेन्द्र नारायण पुरी पत्ती बाले बाबा करेंगे। बतौर मुख्य वक्ता आदित्यपुरी महाराज एवं डॉ. राम पाठक कामदगिरि पीठ चित्रकूट धाम के आतिथ्य में विशाल संत सत्संग समारोह का आयोजन एक जनवरी सोमवार से प्रारंभ होकर तीन जनवरी बुधवार को समापन समारोह होगा। कार्यक्रम आयोजक एवं व्यवस्थापक ग्रामवासी क्षेत्रवासी होंगे। समस्त धर्म प्रेमी बंधुओं से आग्रह किया गया है कि विशाल सत्संग समारोह मे पधारकर संत मिलन एंव भगवत नामोच्चारण के साथ प्रभु की लीलाओं के गुणगान के ज्ञज्ञानगंगा का रसपान करें।