एक बस को जब्त कर सिटी कोतवाली की अभिरक्षा में रखवाया
कलेक्टर ने बिना परमिट और फिटनेस के दौड रहे वाहनों पर दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
आरटीओ की टीम ने पांच बसों को किया जब्त, 9500 की चालानी कार्रवाई की
भिण्ड, 29 दिसम्बर। कलेक्टर ने भिण्ड बस स्टैण्ड पर बसों के परमिट सहित उपलब्ध सुरक्षात्मक साधनों की जांच की। जांच के दौरान एक बस बिना परमिट पाई जाने पर बस को जब्त कर सिटी कोतवाली की अभिरक्षा में रखवाया गया।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले में चल रही बसों सहित अन्य वाहनों के परमिट, फिटनेस, ओवरलोडिंग सहित सुरक्षात्मक साधन उपलब्ध होने की जांच करने के आरटीओ भिण्ड को निर्देश दिए। साथ ही अवैध रूप से बसों सहित अन्य वाहनों में सामान ट्रांसपोर्ट करने, कंडम एवं जर्जर वाहनों पर भी आरटीओ को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर के निर्देशों के पालन में आरटीओ की टीम द्वारा जिले में अलग-अलग स्थानों पर पांच बसों को जब्त किया गया। जिनमें जब्त दो बसों को थाना सुरपुरा, एक-एक बस फूफ एवं ऊमरी थाने में तथा एक बस को आरटीओ कार्यालय की अभिरक्षा में रखा गया है। साथ ही कुछ बसों पर नौ हजार 500 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई।