गुना हादसे के बाद आलमपुर पुलिस सतर्क
भिण्ड, 29 दिसम्बर। मप्र सरकार के निर्देशनुसार पुलिस अधीक्षक भिण्ड असित यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक एवं लहार एसडीओपी रविन्द्र विलवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आलमपुर अनीता मिश्रा ने समस्त थाना स्टाफ के साथ शुक्रवार को आलमपुर में वाहन की चैकिंग के लिए अभियान चलाया। जिसमें मोटर साइकिल, कार, बस, टेम्पो, लोडिंग वाहनों की फिटनेस, नंबर प्लेट, हेलमेट न होने पर वाहन चालकों पर कार्रवाई की। साथ ही वाहन चालकों को हिदायत भी दी जा रही। इस दौरान उपनिरीक्षक अभिषेक राय, मुकेश बाथम, आरक्षक सिद्धांत कौरव, जितेन्द्र सिहारे, अनुराग छारी, कन्हैया लाल मौजूद रहे।
मालनपुर पुलिस ने बसों व गाडियों की चेकिंग की, नौ चालान काटे
गुना में बुधवार की रात दिल दहला देने वाले हादसे 13 यात्रियों की मौत के बाद भिण्ड जिला प्रशासन भी अपनी तरफ से सतर्क हो गया है। प्रशासन की सतर्कता को देखते हुए मालनपुर थाना प्रभारी बलवंत यादव एवं आरक्षकों द्वारा शुक्रवार को ग्वालियर-इटावा नेशनल हाईवे मालनपुर पर दर्जनों बसों व गाडियों की चेकिंग की गई, जिसमें बसों के लाइसेंस, फिटनेस, परमिट आदि चेक किए गए। चेकिंग के दौरान सीट बेल्ट, ओवर सवारी, सुरक्षा टूल में कमी आदि होने पर नौ वाहनों के चालान भी काटे गए।
मौ नगर में पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
मौ नगर में शुक्रवार को पुलिस द्वारा विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें आसमाजिक तत्वों के विरुद्ध कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु देर शाम तक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अवसर पर मौ थाना प्रभारी विश्वदीप परिहार, उपनिरीक्षक सिकरबार एवं प्रबेन्द्र सिंह के अलावा मौ थाने स्टाफ मौजूद था।