भिण्ड, 08 दिसम्बर। पंचायतों के उप निर्वाचन 2023 (उत्तराद्र्ध) हेतु रिक्त सरपंच एवं पंच पद के लिए 15 दिसंबर से निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की कार्रवाई आदि संपन्न कराने हेतु नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार खत्री ने बताया कि कानून एवं व्यवस्था, आदर्श आचरण संहिता का क्रियान्वयन के लिए उनको नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार मतदान दल गठन के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भिण्ड रवि मालवीय, शिकायतों की मॉनिटरिंग हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास संजय जैन, प्रशिक्षण हेतु डिप्टी कलेक्टर विजय सिंह यादव, सांख्यकी आंकडों का प्रबंधन एवं व्यय लेखा हेतु वरिष्ठ लेखा अधिकारी जिला पंचायत लक्ष्मीकांत अवस्थी, मीडिया मैनेजमेंट हेतु पीआरओ अरुण राठौर, मतपत्रों का प्रबंधन हेतु जिला कोषालय अधिकारी हरनारायण मिश्रा को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
इसी प्रकार वित्तीय प्रबंधन एवं निगरानी मानदेय हेतु जिला पेंशन अधिकारी गजेन्द्र कुमार बाथम, मतदान केन्द्रों पर व्यवस्था प्रबंधन हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज कुमार सरियाम, कम्युनिकेशन प्लान प्रबंधन प्रबंधक ई-गवर्नेंस सौरभ उपाध्याय, सेंस हेतु अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राकेश खरे, सामग्री प्रदाय एवं वापसी प्रबंधन हेतु डिप्टी कलेक्टर विजय सिंह यादव, परिवहन प्रबंधन हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भिण्ड रवि मालवीय, आईटी प्रबंधन हेतु जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दीप्ती यादव, रूटचार्ट/ जोन चार्ट हेतु अधीक्षक भू अभिलेख मोहम्मद रजाक खान, प्रेक्षक व्यवस्था हेतु जिला आवकारी अधिकारी पंकज तिवारी, मतगणना प्रबंधन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर, आयोग के प्रोग्राम आईईएमएस एवं आईपीआईएस में ऑनलाईन प्रवृष्टि कार्यालय सहायक लोकसेवा गारंटी भिण्ड दीपक लखेरे एवं स्ट्रांग रूम व्यवस्था के लिए कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग भिण्ड प्रदीप अष्टपुत्रे को नोडल अधिकारी बनाया गया है।