मतदान में भिण्ड जिले को नं.वन पर लाने के सभी करें प्रयास : सीईओ
मतदाताओं को जागरुक करने हेतु साईकिल रैली का आयोजन
भिण्ड, 06 नवम्बर। स्वीप गतिविधि के तहत मतदाता जागरुकता अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए उनके अधिकारों और जिम्मेदारी के बारे में शिक्षित करना है, बल्कि उन्हें चुनावी प्रक्रिया में अधिक से अधिक भागीदारी के लिए उत्साहित करना भी है। जिसके तहत सोमवार को भिण्ड जिले में मतदान प्रतिशत बढाने एवं मतदाताओं को जागरुक करने हेतु कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम की उपस्थिति में मतदाता जागरुकता अभियान (स्वीप प्लान) के तहत नबादा पार्क गोलांबर में आयोजित किया गया। जिसमें नबादा आम नागरिक, वकील, प्राचार्य, शिक्षक तथा बडी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहित होकर सहभागिता की।
कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं एवं आम नागरिकों को प्रेरित कर कहा कि 17 नवंबर को मतदान दिवस पर अधिक से अधिक मतदान करें और मतदान करने हेतु प्रेरित भी करें, अपने आस पडोसी तथा परिवार जनों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें एवं एक सशक्त लोकतंत्र की स्थापना में महती भूमिका निभाएं।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी स्वीप प्लान मनोज सरियाम ने भी छात्र-छात्राओं तथा आम नागरिकों को मतदान प्रतिशत बढाने हेतु प्रेरित किया तथा मतदान में भिण्ड जिले को नं.वन पर लाने हेतु सभी को प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। जला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर ने ‘सारे काम छोड दो सबसे पहले वोट करें’ का नारा देते हुए उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, आम मतदाताओं का इस लोकतांत्रिक मतदान जागरुकता कार्यक्रम में स्वागत किया। मतदाताओं को जागरुक करने हेतु साइकिल रैली में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम, यूथ आईकॉन एवं युवा मार्गदर्शन राधेगोपाल यादव, जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। साइकिल रैली नबादा पार्क से प्रारंभ होकर मां बेटी चौराहा, पुस्तक बाजार, परेड चौराहा, गोल मार्केट, माधौगंज हाट, गौरी सरोवर होते हुए उत्कृष्ट उमावि क्र.एक पर समाप्त हुई।