सामान्य प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

नाके पर तैनात अधिकारी एवं जवानों को जांच कार्य संबंधी आवश्यक निर्देश दिए

भिण्ड, 06 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधान सभा निर्वाचन की प्रक्रिया के लिए विधानसभा क्षेत्र नौ-अटेर के लिए नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षक मोहम्मद रोशन एवं व्यय प्रेक्षक डीएल मीना द्वारा मतदान केन्द्र क्र.छह व आठ उदोतगढ, 19, 20 व 21 चोम्हों के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया।
उन्होंने मतदान केन्द्रों पर मतदान संबंधी तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को देखा। साथ ही निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत मतदान केन्द्रों पर की जाने वाली मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली, साथ ही संबंधित अधिकारियों, बीएलओ से मतदान केन्द्रों के संबंध में जरूरी जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने एसएसटी नाका उदोतगढ का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नाके पर तैनात अधिकारी एवं जवानों को कर्तव्य निर्वहन संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।