अमायन में निकाली श्रृद्धांजलि यात्रा शामिल हुए हजारों लोग
भिण्ड, 06 नवम्बर। भारतीय नौसेना के जवान योगेन्द्र सिंह चौहान पुत्र हरनाम सिंह चौहान उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम गुजरख (अमायन) जिला भिण्ड बीते रोज केरल के कोच्चि में हेलीकाप्टर हादसे में शहीद हो गए। इस युवा नौसेना जवान के शहीद होने की खबर जैसे ही रविवार को अमायन क्षेत्र में पहुंची तो अमायन क्षेत्र शोक में डूब गया। सोमवार को नौसेना के पदाधिकारी एवं जवान जब शहीद योगेन्द्र सिंह चौहान की पार्थिव देह सेना के ट्रक में रखकर अमायन लेकर पहुंचे। तो उनके अंतिम दर्शन करने के लिए अमायन की सडक पर लोगों की भीड उमड पडी। अमायन सहित आसपास के अनेक गांव के सैकडों लोगों ने शहीद योगेन्द्र की पार्थिव देह एवं तस्वीर पर पुष्प एवं फूल मालाएं चढाकर श्रृद्धांजलि दी।
इस गमगीन माहौल में हर व्यक्ति की आंख में आंसू छलक रहे थे। जिस सेना के ट्रक में शहीद योगेन्द्र सिंह की पार्थिव देह रखी हुई थी। उस ट्रक के साथ अमायन के मुख्य मार्ग पर श्रृद्धांजलि यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकडों लोग शामिल हुए। श्रद्धांजलि यात्रा के दौरान लोग हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लिए भारत माता एवं बन्दे मातरम के जयकारे लगा रहे थे। इसके बाद सेना का ट्रक पार्थिव शरीर को लेकर शहीद योगेन्द्र सिंह चौहान के पैतृक गांव गुजरख के लिए रवाना हुआ। जहां पर गार्ड ऑफ ओनर देकर राजकीय सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में दो हजार से अधिक लोग शामिल हुए। सभी ने नम आंखों से शहीद योगेन्द्र सिंह को अंतिम विदाई दी।