जुर्माना जमा नहीं करने पर एक डेयरी को किया सील
भिण्ड, 06 नवम्बर। दीपावली त्यौहार के देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा भिण्ड जिले में निरंतर खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग की कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग लगातार खाद्य पदार्थों की जांच कर रहा है। विशेष कर दूध, मावा और अन्य दूध से बने हुए उत्पादों की जांच हो रही है।
खाद सुरक्षा अमले ने सोमवार को गोरमी स्थित कमलेश डेरी को सील कर दिया है, इनके सैंपल की जांच की गई थी और जुर्माना किया गया था, संचालक द्वारा जुर्माना नहीं जमा करने पर डेयरी सील कर दिया गया है। इसके साथ ही अंबिका डेयरी और चरनजीत डेयरी से मावा के सेंपल लिए गए। सम्राट और बांके बिहारी स्वीट्स रेस्टोरेंट से बर्फी, बालुसाई और अन्य अत्पाद के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रीना बंसल और रेखा सोनी ने सैंपलिंग की कार्रवाई की और सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे जा रहे हैं।