ईव्हीएम मशीनों का हुआ द्वितीय रेंडमाईजेशन

भिण्ड, 06 नवम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट परिसर के एनआईसी कक्ष में विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले की भिण्ड और अटेर विधानसभा मतदान केन्द्रों पर लगने वाली अतिरिक्त मशीनों का रेंडमाईजेशन किया गया। अटेर में दो और भिण्ड में एक अतिरिक्त ईव्हीएम मशीन लगेंगी। इन अतिरिक्त मशीनों का द्वितीय रेंडमाईजेशन किया गया।