भिण्ड, 06 नवम्बर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जारी आचार संहिता के दौरान कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं जिला आबकारी अधिकारी पंकज तिवारी के नेतृत्व में सोमवार को वृत्त गोहद अंतर्गत भिण्ड-ग्वालियर रोड पर स्थित विभिन्न होटल-ढाबो की सघन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान शर्मा होटल मालनपुर से आरोपी अवधेश राजावत को पकडकर उसके कब्जे से देशी मदिरा के 49 पाव, हंटर बियर की 26 कैन (धारिता 500 एमएल) शराब कीमत 7500 रुपए जब्त की गई। आरोपी के विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
उपनिरीक्षक हरेन्द्र माबई ने बताया कि सर्किल के अंदर किसी भी जगह में शराब बेचने नहीं दी जाएगी। आचार संहिता को देखते हुए कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त गोहद हरेन्द्र मावई, आरक्षक हरिओम शर्मा, ब्रजेश कुमार की सराहनीय भूमिका रही है।