जिला मुख्यालय से दूर मेडिकल कॉलेज खोलना औचित्यहीन : डॉ. भारद्वाज

भिण्ड, 05 अक्टूबर। भिण्ड जिले में मेडिकल कॉलेज की घोषणा का कांग्रेस पार्टी ने स्वागत किया है। साथ ही जिला मुख्यालय से खोलने और तहसील अटेर के अंतर्गत फूफ में ले जाने को लेकर सवाल भी उठाए। कांग्रेस के प्रवक्ता और मप्र कांग्रेस मीडिया पैनलिस्ट डॉ. अनिल भारद्वाज ने नाम लिए बैगर कहा कि एक नेता के प्रभाव में आकर मेडिकल कॉलेज की जगह को बदला गया है, जिससे पूरे जिले को लोगों को लाभ नहीं मिलेगा।
उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज जिला मुख्यालय से 12 किमी दूर बन रहा है, जबकि शहर में ही पर्याप्त जगह होने पर भी क्यों मुख्यालय से बहार खोला जा रहा है। जो एमसीआई की गाइड लाइंस के भी खिलाफ है। डॉ. भारद्वाज ने कहा कि हमारी जो आशंका है, वो लगातार सामने आ रही है। एक निजी नेता को लाभ पहुंचाने हेतु शहर से बाहर मेडिकल कालेज शिफ्ट करना कहा तक उचित है? भिण्ड जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज का क्या लाभ होगा? उन्होंने कहा कि जबकि शहर में चंबल कॉलोनी के सामने कृषि विभाग की एक सैकडा बीघा जमीन उपलब्ध हैं, रेलवे की जमीन शहर के बीचों बीच उपलब्ध है फिर आखिर मेडिकल कॉलेज फूफ में खोलने का क्या उद्देश्य है। जबकि आगामवन के साधान शहर में सहजता से उपलब्ध होंगे या फूफ में। बस स्टेण्ड और मुख्य रेलवे स्टेशन भिण्ड शहर में उपलब्ध हैं तो फिर मेडिकल कॉलेज शहर से बहार ले जाना निश्चित रूप से अनुचित है। उन्होंने कहा कि श्रेय लेने के साथ साथ कमीशन खोरी और दादा भाई टैक्स तो कारण नहीं बन रहा है। उन्होंने भाजपा के सदर विधायक पर हमला बोलते हुए कहा कि कमजोर जनप्रतिनिधि होने की वजह से मेडिकल कॉलेज जिला मुख्यालय की जगह एक तहसील के छोटे से कस्बे में खोला जा रहा है। इसलिए उनकी विदाई का समय नजदीक आ गया है।