राजभवन के घेराव की तैयारी को लेकर बसपा की बैठक आयोजित

भिण्ड, 03 अगस्त। बहुजन समाज पार्टी द्वारा नौ अगस्त को भोपाल में राजभवन के घेराव की तैयारी को लेकर जिला स्तरीय बैठक गुरुवार को आयोजित की गई। जिसमें मप्र प्रभारी सुनील बघेल, जोन प्रभारी दिलीप बौद्ध, जिला प्रभारी लालसिंह कुशवाहा एवं दूसरे जिला प्रभारी रामप्रकाश मेहरा, जिलाध्यक्ष मेघसिंह नरवरिया, उपाध्यक्ष श्याम सिंह कुशवाहा, महासचिव लवलेश खेर, रामनरेश रायपुरिया, विधानसभा प्रभारी पृथ्वीराज जाटव, उदय सिंह, सुरेश भईया, विधानसभा अध्यक्ष रणवीर कस्तबार, शहर अध्यक्ष केशव नामदेव, विधानसभा भिण्ड के पूर्व प्रभारी अशोक जाटव, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र गोयल आदि लोग इस बैठक में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के भिण्ड विधानसभा से संभावित प्रत्याशी रक्षपाल सिंह कुशवाह ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी द्वारा नौ अगस्त को भोपाल में सुबह 11 बजे से एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद एवं राज्यसभा सांसद रामजी गौतम, मप्र प्रभारी मुकेश अहिरवार, मप्र के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत के पिंपल के नेतृत्व में राजभवन का घेराव किया जाएगा। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि आठ अगस्त को भिण्ड से भोपाल के लिए रबाना होकर राजभवन के घेराव कार्यक्रम में सम्मिलित हों।