मिहोना, 03 अगस्त। गहोई-वैश्य पंचायत महोना के तत्वावधान में राष्ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त की जयंती मिहोना नगर में हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर गुप्तजी के स्मारक के समक्ष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संतोष बोहरे ने की। मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार हरीबाबू निराला एवं मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष ठकुरी प्रसाद कुशवाह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गहोई वैश्य पंचायत के महासचिव हरिशंकर गुप्ता ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रकवि की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की गई तथा माल्यार्पण किया गया। वहीं समाज के बंधुओं द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता वरिष्ठ साहित्यकार निराला ने कहा कि हमें गुप्तजी के पद चिन्हों पर चलना चाहिए तथा उनके बताए गए आदर्शों को अपनाएं। उन्होंने उपस्थित सभी जनों को गुप्तजी की कविता सुनाकर भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संतोष बोहरे ने कहा कि राष्ट्रकवि गुप्तजी ने संसार में गहोई समाज का नाम रोशन किया है, उनकी काव्य कृतियां हम सभी के लिए धरोहर हैं, अगली बार उक्त जयंती को और अधिक व्यापक स्तर पर मनाया जाए यही सभी लोगों से अपील है।
कार्यक्रम में जयविजय गुप्ता बाबा, ओमप्रकाश सेठ, मनोज गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता, सुरेन्द्र घुरा, मैथिलीशरण गुप्ता, राजीव गुप्ता, पार्षद रामाश्रय गुप्ता, कैलाश नारायण सारदेश, बलराम, सतीश, अमित कुमार, पप्पन गुप्ता, राजू गुप्ता, दिलीप गुप्ता, विनोद गुप्ता, केसरी कुमार, भजन गुप्ता, दिनेश कुमार गुप्ता, अशोक गुप्ता, बंटू, बबलू गुप्ता, प्रखर घुरा, बॉबी चुपरा, शिवम गुप्ता, अन्नू गुप्ता, अमित गुप्ता, आदित्य गुप्ता, आशीष गुप्ता बाकी, सत्तू गुप्ता, रिंकू गुप्ता, चेलाराम, रवि गुप्ता, संजीव, उमेश कुमार, संतोष कुमार गुप्ता, गुड्डन गुप्ता आदि उपस्थित थे।