पीएचई विभाग पर तीसरे दिन भी जारी रहा धरना

आज जिलाधीश से मिलेंगे आंदोलनकारी

भिण्ड, 03 अगस्त। लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग पर तीसरे दिन गुरुवार को धरना लोकतांत्रिक तरीके से जारी रहा। जिसकी अध्यक्षता पूनम तोमर ने की। इस अवसर पर आंदोलनकारी कर्मचारियों ने निर्णय लिया कि एक तरफ अनिश्चितकालीन धरना चलता रहेगा, तो दूसरी तरफ अपनी समस्याओं को उच्च अधिकारियों को अवगत कराएंगे। चार जुलाई को दोपहर एक बजे भिण्ड जिलाधीश का स्वागत कर ज्ञापन देकर अपनी समस्याओं से अवगत कराने का निर्णय लिया है।
सीटू के जिला महासचिव अनिल दौनेरिया ने बताया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग में एरियर भुगतान की मांग एवं एक पद पर कर्मचारियों को तीन-तीन वेतन दिए जा रहे हैं। जिसे अविलंब समाप्त कर एक पद एक वेतनमान लागू किया जाए। कर्मचारियों को माह की पांच तारीख तक वेतन एरियर भुगतान में देरी का मुख्य कारण वीरसिंह द्वारा क्लर्क का कार्य कराया जा रहा है। उनकी नियुक्ति अन्य जगह है। आजधरने पर सीटू के जिला उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, सुमेर जैन, पूनम तोमर, रामकिशोर शर्मा, रामप्रकाश वाल्मीकि, संतोष श्रीवास्तव, रामधनी, छोटे जैन आदि उपस्थित रहे।