भिण्ड, 03 अगस्त। ग्वालियर-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग 719 टोल प्लाजा बरेठा पर अब जाम स्थिति से छुटकारा मिलेगा। उद्योग क्षेत्र के प्रबंधकों ने मांग उठाई थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग 719 का निर्माण ग्वालियर से इटावा सीमा तक पीएनसी कंपनी द्वारा टेंडर लिया गया था। जिसका पेटी ठेका रोड बनाने का दिलीप बिल्डकॉन कंपनी द्वारा कराया गया था। जिसका 12 साल के एग्रीमेंट साथ पूर्व में किया गया का निर्माण कार्य लगभग दो साल में पूर्ण हुआ। जिसका रोड टैक्स मार्च 2013 में पीएनसी कंपनी ने वसूलने के नेशनल हाईवे पर दो टोल प्लाजा बनाए गए। फुफ एवं ग्वालियर सीमा प्रारंभ बरैठा टोल प्लाजा के नाम पर जब से लेकर अभी तक बरैठा टोल प्लाजा पर कई बार उद्योग क्षेत्र मालनपुर में जिला भिण्ड कलेक्टर और शासन के मंत्रियों तक चर्चा का विषय बना रहा। शाम को ट्रैफिक एवं उद्योग क्षेत्र से निकलने वाली स्विफ्ट की कंपनी की बसों को लेकर निकलते समय जाम की स्थिति बन जाती थी। उसी क्रम में पीएनसी के टोल प्लाजा के वरिष्ठ प्रबंधक अमित सिंह राठौर ने इस समस्या के निदान हेतु कंपनी के मालिकों से चर्चा कर जिला ग्वालियर कलेक्टर से एवं रोड डेवलपमेंट वरिष्ठ अधिकारियों से मीटिंग कर पीएनसी कंपनी के संचालक प्रबंधक से बात कर रोड को चौडीकरण कर इसकी लाइन अतिरिक्त बनाने का निर्णय लिया गया।
इसकी जानकारी देते हुए पीएनसी कंपनी के फूफ टोल प्लाजा एवं बरैठा टोल प्लाजा के वरिष्ट प्रबंधक अमित सिंह राठौर ने बताया कि पूर्व में 6 लाइन का टोल प्लाजा बनाया गया था, एक रिवर्स लाइन मिलाकर कुल सात लाइन थी। न्यू टोल बूथ बढाई जाकर एक रिवर्स लाइन को डायवर्सन करने के लिए निर्माण कार्य जा रहा है। इस निर्माण कार्य में कंपनी का एक करोड रुपए लगभग खर्चा किया जा रहा है, जिससे फास्ट ट्रैक हार्डवेयर कंप्यूटराइज रोड टीन सेट हाईलाईट का आदि का कार्य चल रहा है। जिसका कार्य पूर्ण इसी माह के अंत तक होने की संभावना है, जिससे उद्योग क्षेत्र मालनपुर के साथ-साथ हाईवे से निकलने वाले वाहन चालकों को जाम लगने से शीघ्र निजात मिलेगी। जिसमें ग्वालियर जिला कलेक्टर का पूर्ण सहयोग रहा जो सहरानीय है।