भिण्ड, 03 अगस्त। गुप्ता एकता मंच अयोध्यावासी वैश्य समाज समिति का महाकुंभ इस बार मप्र के विदिशा में आयोजित होने जा रहा है। कार्यक्रम 20 अगस्त को विदिशा जिले के वृन्दावन वाटिका पैलेस में आयोजित होगा।
गुप्ता एकता मंच के मप्र प्रदेश अध्यक्ष बृज गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्ता एकता मंच अयोध्यावासी वैश्य समाज समिति का महाकुंभ इस बार विदिशा में आयोजित होगा। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में राजेश गुप्ता जबलपुर संरक्षक गुप्ता एकता मंच, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय अयोध्यावासी वैश्य समाज, राकेश गुप्ता सीहोर संस्थापक गुप्ता एकता मंच मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे। वहीं उनके साथ योगेश गुप्ता विदिशा, जितेन्द्र गुप्ता विदिशा, शुभम गुप्ता पीपलखेडा, जगदीश गुप्ता मण्डीदीप, अशोक राजा गुप्ता, राजेश गुप्ता हर्रई, संतोष गुप्ता विदिशा, राजाराम गुप्ता तामिया, अमित मोनू गुप्ता हर्रई, प्रीतम गुप्ता विदिशा, मयूर गुप्ता सालेचौका, उमेश गुप्ता विदिशा, अर्पित गुप्ता मौजूद रहेंगे।







