एनएसयूआई ने मनाई महाराणा प्रताप की जयंती

महाराणा प्रताप को कभी भुलाया नहीं जा सकता

भिण्ड, 13 जून। मेहगांव कस्बे में पचेरा रोड स्थित एनएसयूआई कार्यालय पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष अंकित तोमर, जिला कांग्रेस के सचिव मनीष शिवहरे, एनएसयूआई के जिला प्रवक्ता रोहित शुक्ला, गर उपाध्यक्ष कृष्णा गुर्जर, मनीष गुर्जर, अंशु भदौरिया द्वारा महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
इस अवसर पर अंकित तोमर ने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप महाराज ने मुगलों के अन्यायी शासकों को मिटाने के लिए बीड़ा उठाया था। महाराणा प्रताप को हम उनकी जयंती एवं पुण्य तिथि के अवसर पर हमेशा याद करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि वीर महाराणा प्रताप को कभी भूल नहीं सकते हैं और उनके बताए मार्ग पर समाज को चलना चाहिए। जिला कांग्रेस के सचिव मनीष शिवहरे ने कहा कि महाराणा प्रताप साहसी एवं वीर व्यक्तित्व के धनी थे। ऐसे वीर शिरोमणि को कोटि-कोटि नमन, ऐसे महान विभूति जैसे हमारे देश में कई ऐसी विभूति हुई उनमें से ही एक नाम वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का निकल कर आता है। इसी क्रम में रोहित शुक्ला ने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप वीर योद्धा एवं युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत थे।