भिण्ड, 09 जुलाई। मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह की कार्यशैली से प्रभावित होकर भाजपा छोड डेढ़ दर्जन लोग कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस में शामिल होने वालों में कुंजन चौधरी, छुन्ना दुबे, दबोह नप के वार्ड क्र.दो से बीजेपी प्रत्याशी रहे कल्याण सिंह दोहरे, शकील खान, सोनू शर्मा, भानसिंह दोहरे, मोहनलाल दोहरे, सोबरन दोहरे, काशीप्रसाद रजक, रामकुमार कुशवाहा, वीरसिंह कुशवाहा, मलखान सिंह कुशवाहा, हाकिम सिंह जाटव, सर्वेश कुशवाहा, नीरज रजक, देवसिंह कुशवाहा कुंवरपुरा आदि प्रमुख हैं।