सामाजिक समरसता ही गांव व क्षेत्र का विकास करा सकती : एसडीएम

ग्राम बसंतपुरा में नशामुक्ति समरसता चौपाल आयोजित

भिण्ड, 05 जून। लहार अनुभाग के ग्राम बसंतपुरा में नशामुक्ति समरसता चौपाल का आयोजन ग्रामीणों ने किया। इस अवसर एसडीएम लहार नवनीत शर्मा ने चौपाल में गांव की छोटी-छोटी समस्याओं एवं नशामुक्ति को लेकर उपस्थित सभी लोगों ने चर्चा की।
एसडीएम नवनीत शर्मा ने कहा कि सामाजिक समरसता ही हमारे गांव व क्षेत्र का विकास करा सकती, सभी को आपसी बैर भूलकर गांव विकास के बारे में बात करनी पड़ेगी। उन्होंने नशे को लेकर कहा कि घरेलू हिंसा का मूल कारण शराब ही है, नशे के विरुद्ध युद्ध में आप सब की जरूरत है। नशामुक्त गांव से ही नशामुक्त समाज का निर्माण हो सकता। सर्व समाज के सहयोग से ही नशामुक्त समाज का निर्माण होगा। नशे के कारण ही अपराधों का जन्म होता है। उन्होंने कहा कि गांव की छोटी-छोटी समस्याओं का निदान आपसी प्रेम भाईचारा बनाकर किया जा सकता है। उन्होंने शासन की विभिन्न योजना के बारे में भी बताया।
समाजिक कार्यकर्ता संजीव नायक एडवोकेट ने कहा कि जातिगत द्वेष मिटाकर अपराध मुक्त, शराब मुक्त गांव का निर्माण किया जाना चाहिए। उन्होंने नशे से दूर रहने का सभी से आह्वान करते हुए कहा कि नशा नाश करता है, नशे से दूर रहने के लिए संकल्प पर अडिग रहने की जरूरत है, अपराध मुक्त गाव का निर्माण करने के लिए शिक्षा का सहयोग लेना होगा। उन्होंने शिक्षा की महत्ता के बारे में विस्तार से बताया।
चौपाल में उपस्तिथ सभी ग्रामीणजनों ने आश्वासन दिया कि समाज नशे के विरुद्ध युद्ध में साथ देंगेख् हम सब मिलकर नशामुक्त गांव का निर्माण करेंगे। चौपाल की अध्यक्षता सरपंच गीतेश सिंह परिहार ने की। कार्यक्रम में दुर्गा प्रसाद बघेल, चंद्रवीर दोहरे, धीरसिंह राजावत, मनोज सिंह राजावत, राजेश सिंह राजावत, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, रामपाल कुशवाह, सत्यप्रकाश भारद्वाज, महाराज सिंह बघेल, नीलेश कनेरिया, पारस नायक सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।