बिजली, सडक़ व पानी की समस्या को लेकर निकाली रैली, सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 19 मई। आम आदमी पार्टी द्वारा गोहद नगर में व्याप्त बिजली, सडक़, पानी जैसी मूलभूत सविधाओं की कमी को देखते हुए रैली निकाली गई और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि गोहद नगर में पेय जल संकट है और नगर पालिका इस संकट से निपटने के इंतजाम नहीं कर पाई है। टेंकरो के माध्यम से इस समस्या का हल खोजने का दिखावा किया जा रहा है, लेकिन टैंकर लोगों को प्राप्त नहीं हो पा रहे हैं, ज्ञापन में ग्राम कमलापुर में पीने की पानी की किल्लत का भी जिक्र किया गया है। इसके अतिरिक्त बिजली विभाग द्वारा दिए जा रहे आंकलित खपत के बिल से छुटकारा, फुंके पड़े ट्रांसफार्मर बदलवाने व अघोषित बिजली कटौती से छुटकारा दिलाए जाने जैसी मांग भी रखी गई। इस दौरान जितेन्द्र प्रजापति, रामनारायण प्रजापति, महेश सिंह, सोनू शर्मा, मदन, पूरण सिंह नगर, रिषभ माथुर, आदेश खरे, कमलेश सिंह आदि मौजूद रहे।