विकास यात्रा अंतर्गत 27.47 लाख से अधिक के विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण/ शिलान्यास एवं भूमिपूजन
भिण्ड, 23 फरवरी। प्रदेश व्यापी विकास यात्रा के क्रम में गुरुवार को सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया के नेतृत्व में विकास खण्ड अटेर के ग्राम टीकरी से विकास यात्रा प्रारंभ होकर जारी, लखनपुरा एवं बीसलपुरा में समापन हुआ। जिसमें सहकारिता मंत्री ने शासन की विभिन्न योजनाओं एवं उनके लाभ के संबंध में जानकारी ग्रामीणजनों को दी। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं कन्या पूजन कर किया गया। विकास यात्रा कार्यक्रम में उन्होंने जनसेवा अभियान अंतर्गत शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ जेके जैन, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया ने विकास खण्ड अटेर के ग्राम टीकरी, जारी, लखनपुरा एवं बीसलपुरा में विकास रथ यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में 27.47 लाख से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण/ शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया गया। जिसमें ग्राम टीकरी में 17.36 लाख से अधिक के विकास कार्यों जिसमें 13.74 लाख की लागत से सामुदायिक भवन, 3.62 लाख की लागत से शांति धाम निर्माण, ग्राम जारी में 6.68 लाख से अधिक के विकास कार्यों जिसमें 3.79 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य, 2.89 लाख की लागत से खेल मैदान निर्माण, ग्राम लखनपुरा में 3.43 लाख की लागत से सामुदायिक स्वच्छता परिसर का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया ने कहा कि विकास यात्रा का उद्देश्य यही है कि शासन की मंशा के अनुरूप कोई भी पात्रताधारी हितग्राही हितलाभ से वंचित ना रहे। विकास यात्रा के माध्यम से व्यक्तियों का चिन्हांकन किया जा रहा है कि पूर्व में उन्हें किसी योजना का लाभ मिला है कि नहीं और उनकी पात्रता किन-किन योजनाओं के लाभ लेने पर सटीक बैठ रही है ताकि शेष योजनाओं का लाभ उन्हें अविलंब मिल सके। उन्होंने शासन के प्रदेश व्यापी इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के उद्देश्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि कोई भी पात्रताधारी योजनाओं के हितलाभ से वंचित ना रहे। यदि किन्हीं कारणों से कोई व्यक्ति छूट जाता है उस तक हितलाभ पहुंचाने का दायित्व हम सबका है, इसके लिए हम सब विकास यात्रा के माध्यम से ऐसे व्यक्तियों का चिन्हांकन कर उन्हें उल्लेखित योजनाओं के तहत लाभ दिलाने का सफल प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में विकास की गंगा बहा दी है। प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प है कि वर्ष 2024 तक कोई भी गरीब झोपड़ी में नहीं रहेगा, हर गरीब अपने पक्के घर में रहेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2024 तक हर गरीब का पक्का घर होगा और जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत हर घर टोंटी वाले नल से पानी पहुंचेगा।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि महिलाओं की सुविधा हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विभिन्न प्रकार की योजनाएं प्रारंभ की हैं। यह अपने आप में एक अनोखा उदाहरण है। उन्होंने योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि उज्जवला योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना और अब लाड़ली बहना योजना शुरू की है। मुख्यमंत्री की मंशानुसार लाड़ली बहना योजना अंतर्गत आठ मार्च 2023 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से आवेदन फार्म भरवाए जाएंगे और शीघ्र ही पात्र महिलाओं के खातों में प्रतिमाह एक-एक हजार रुपए की राशि मुख्यमंत्री द्वारा पहुंचाई जाएगी। लाड़ली बहना योजना के तहत गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवार की सभी बहनों के बैंक खातों में 12 हजार रुपए प्रति वर्ष डाले जाएंगे। माताओं, बहनों को चिन्हित करने के लिए गांव-गांव और सभी वार्डों में जाकर आवेदन भरवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड स्वास्थ्य सुविधाओं का एटीएम है जो कार्ड दिखाकर अब कहीं भी पांच लाख तक के इलाज कार्ड धारक करा सकते हैं।