विपरीत परिस्थितियों में भी हम विजय प्राप्त कर सकते हैं : महेश भाई

मालनपुर में शिवरात्रि के उपलक्ष्य में करो तपस्या, मिटाओ समस्या कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 11 फरवरी। करो तपस्या मिटाओ समस्या विषय पर शिवरात्रि के उपलक्ष्य में ब्रह्मा कुमारीज मालनपुर के परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें झांसी से पधारे रिटायर्ड इंजीनियर ने अपना अनुभव रखते हुए कहा कि जिसका साथी है भगवान क्या करेगा आंधी और तूफान, जब-जब मेरे पास समस्या आई है मैंने भगवान शिव को याद करके उसको खत्म किया है।
ब्रह्मा कुमार महेश भाई ने बताया कि विपरीत परिस्थितियों में भी हम विजय प्राप्त कर सकते हैं, जब हम अपनी स्वयं की स्थिति को अच्छा रखते हैं। हमारी सोच हमारी स्थिति का निर्माण करती है, हमारा व्यवहार अच्छा बनाती है, हमारे संबंध अच्छे बनाते हैं। इसीलिए सदा हमें अच्छी सोच रखना चाहिए। ब्रह्मा कुमारीज की संचालिका ज्योति बहन ने एकाग्रता पर ध्यान देने के लिए विशेष अवगत कराया। वर्तमान समय मोबाइल और भी आधुनिक साधनों ने व्यक्ति का ध्यान भटका दिया है, यदि समय रहते ध्यान को एकाग्र नहीं किया गया तो यह स्थिति आ सकती है कि घर में हर व्यक्ति डर और भय में घिरा हुआ रहेगा। इसीलिए आवश्यक है कि अपनी एकाग्रता को बढ़ाएं और व्यर्थ बातों में समय ना दें। टेकनपुर सेवा केन्द्र इंचार्ज ब्रह्मा कुमारी नीलम बहन ने बताया कि हमें कभी अहंकार नहीं करना चाहिए, घमण्डी का सिर सदा नीचे होता है, व्यक्ति का समय सदा एक जैसा नहीं होता है, इसीलिए जब अच्छा समय हो तो उस पर घमण्ड नहीं करना चाहिए, बल्कि परमात्मा का धन्यवाद करना चाहिए और आगे आने वाले समय के लिए भी हिम्मत बनाए रखना चाहिए।

ब्रह्माकुमारी डॉ. निष्ठा बहन ने सुंदर-सुंदर भजन गाकर सभी का मन मोह लिया और परमात्मा की तरफ ध्यान एकाग्र करने में जोड़ दिया। ब्रह्मा कुमारी अर्चना बहन ने अपने ब्रह्माकुमारी जीवन का अनुभव सुनाया, परमात्मा शिव से शादी करके बहुत ही ‘संतुष्टि और सुरक्षित’ महसूस हो रहा है। उन्होंने आए हुए सभी भाई बहनों का धन्यवाद किया। अंत में परमात्मा शिव की पूजा करके सभी ने आशीर्वाद लिया और प्रसाद ग्रहण किया।