चंबल की वीर गाथा देश एवं प्रदेश में लोगों तक पहुंचाने के लिए अटेर महोत्सव का आयोजन : सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया

अटेर महोत्सव के शुभारंभ पर हुए अभा कवि सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम
प्रीती झंगियानी एवं प्रवीण डबास ने किया प्रो-पंजा लीग का शुभारंभ

भिण्ड, 10 फरवरी। जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद भिण्ड एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित अटेर महोत्सव का विधिवत शुभारंभ सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान, जिला पंचायत सीईओ जेके जैन, जनसंपर्क अधिकारी अरुण शर्मा सहित अन्य अधिकारी तथा गणमान्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया, फिल्म अभिनेत्री प्रीती झंगियानी एवं अभिनेता प्रवीण डबास द्वारा अटेर महोत्सव अंर्तगत आयोजित प्रो-पंजा लीग का शुभारंभ किया गया। साथ ही प्रो-पंजा लीग में विजेता खिलाडिय़ों को पुरुस्कृत किया गया।सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया ने अटेर महोत्सव का शुभारंभ करते हुए कहा कि अटेर विधानसभा में वाले अटेर महोत्सव के माध्यम सेदेश एवं प्रदेश में चंबल क्षेत्र की वीर गाथा लोगों तक पहुंचाने के लिए अटेर महोत्सव का आयोजन संस्कृति विभाग द्वारा प्रति वर्ष किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अटेर महोत्सव के आयोजन में ओलंपिक खेल एवं रासलीला तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से चंबल की वीरगाथा को देश और प्रदेश के हर कोने तक पहुंचे इसके लिए संस्कृति विभाग आपके समक्ष अनेक को प्रस्तुति लेकर आया हैं।

उन्होंने कहा कि चंबल हमारे क्षेत्र की शान है, जो कभी डकैतों की भूमि कहा जाता था अब भाजपा सरकार ने डकैतों को पूर्ण रूप से सफाया कर शांति स्थापित करते हुए इस वीरगाथा के माध्यम से चंबल में विकास की योजनाओं के साथ हर गरीब मजदूरों को आत्मनिर्भर विकास की मुख्यधारा से जोडऩे का काम किया है। यह आयोजन हमारे सभी समाज में एक प्रेरणा देगा। पर्यटन स्थल के रूप में भी इस क्षेत्र को विकसित करने का मेरा रूप से प्रयास रहेगा।

अटेर महोत्सव के प्रथम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम की कलाकारों द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई। साथ ही अखिल अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के माध्यम से अटेर पर आधारित कविताओं का पाठ बाहर से आए हुए कवियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। मशहूर अभिनेता प्रवीण डबास एवं अभिनेत्री प्रीति झंगियानी की उपस्थिति में प्रो पंजा लीग मैचों का आयोजन किया गया।

सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया ने खेल गतिविधियों में कुश्ती, कबड्डी, रेत पर वॉलीबॉल के टूर्नामेंट का उन्होंने पिच मैदान पर पहुंचकर बॉल के साथ खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए शुभारंभ किया और खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर उन्हें बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव, जनपद अध्यक्ष श्रीमती कमला देवीश्री नारायण शर्मा के पुत्र भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य एवं विधायक प्रदीप विकास शर्मा, पार्टी के मंडल एवं जिला पदाधिकारी तथा ग्राम पंचायतों के सभी जनप्रतिनिधि विभागीय अधिकारियों एवं ग्रामीणजनों ने भाग लेकर इस कार्यक्रम को बड़ा उत्साह पूर्वक देखकर प्रशंसा व्यक्ति की।