भिण्ड, 09 फरवरी। अटेर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम परा में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक प्रौढ़ घायल हो गया। जिला चिकित्सालय भिण्ड में उपचार दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार ग्राम परा निवासी रामसेवक पुत्र छोटे गोस्वामी उम्र 44 साल बुधवार की दोपहर में अपने घर के सामने सड़क पार कर रहा था, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, परिजन उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लेकर आए, जहां उपचार के दौरान उसने अपना दम तोड़ दिया।