भिण्ड, 09 फरवरी। गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत स्टेट बैंक के सामने गोहद से अज्ञात चोर फरियादी का बैग चुरा ले गया। जिसमें 40 हजार रुपए नगदी रखी थी। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 379 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी किशोर बघेल उम्र 55 साल निवासी ग्राम सड़ खेरिया ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की दोपहर में वह गोहद स्थित स्टेट बैंक से 40 हजार रुपए नगदी निकाल कर बैग में रख कर बैंक के सामने से जा रहा था, तभी किसी अज्ञात चोर ने उसका बैग पार कर दिया।