श्री जगन्नाथपुरी की यात्रा 16 से 21 फरवरी तक

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि पांच फरवरी

भिण्ड, 28 जनवरी। मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजनांतर्गत श्री जगन्नाथपुरी यात्रा भिण्ड जिले के लिए 16 से 21 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। श्री जगन्नाथपुरी यात्रा में भिण्ड जिले के निवासियों 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए जो आयकर दाता नहीं है उक्त तीर्थदर्शन योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। योजना का लाभ एक व्यक्ति को अपने जीवन काल में एक ही बार दिया जाएगा, यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा पूर्व में यात्रा में सम्मिलित होना प्रमाणित होता है तो उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। भिण्ड जिले के लिए श्री जगन्नाथपुरी यात्रा हेतु संबंधित विकास खण्डों एवं नगरीय निकायों में आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि पांच फरवरी नियत की गई है