बिजली, पानी की किल्लत : पार्षदों ने ज्ञापन सौंपकर 24 घण्टे का दिया अल्टीमेटम

अगर समस्या का निदान नहीं हुआ तो पार्षद बैठेंगे धरने पर

भिण्ड, 09 जनवरी। मेहगांव नगर में बिजली पानी की विकराल समस्या को लेकर सोमवार को नगर परिषद मेहगांव के पार्षदों ने एसडीएम के नाम ज्ञापन तहसीलदार आरएन खरे को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि एक माह से सीएमओ कार्यालय में नहीं बैठे, नगर में बिजली की अघोषित कटौती से उपजी पानी की समस्या से नगर के लोग परेशान हैं, वहीं अधिक सर्दी होने पर लोग की दिनचर्या अस्त व्यस्त हो रही है। बिजली विभाग के अधिकारियों से फोन पर संपर्क करने पर फोन नहीं उठाते हैं, साथ ही कार्यालय जाने पर जिम्मेदार अधिकारी मिलते नहीं हैं। अगर हमारी समस्याओं का निदान नहीं हुआ तो हम पार्षदगण धरने पर बैठेंगे।
ज्ञापन देने वालों में पार्षद राकेश चौधरी, पार्षद वार्ड क्र.दो केशव सिंह राठौर, मिथलेश मिश्रा वार्ड क्र.छह, प्रदीप शर्मा वार्ड क्र.सात, कृष्णा ओझा वार्ड आठ, छोटीबाई वार्ड क्र.नौ, रामबती वार्ड क्र.13, बालकिशन उर्फ बिल्लू पाल वार्ड क्र.14, श्रीमती जाटव पार्षद वार्ड क्र.15 प्रमुख हैं।

इनका कहना है-

पार्षदों द्वारा ज्ञापन दिया गया है, जिसमें बिजली, पानी की समस्या को लेकर उल्लेख किया गया है, हम बिजली विभाग के अधिकारियों से बात करेंगे और सीएमओ से बात कर समस्या का समाधान करेंगे।
आरएन खरे, तहसीलदार मेहगांव
वरिष्ठ अधिकारियों की मीटिंग में भी जाना पड़ता है, चुनाव में भी व्यस्त रहा, फिर भी समय मिला तो ऑफिस वर्क किया, मेरा ऑफिस वर्क पेंडिंग नहीं है।
द्वारिका प्रसाद शर्मा, सीएमओ, नगर परिषद मेहगांव