आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने गोहद विधायक को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 28 दिसम्बर। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ब्लॉक गोहद ने शिक्षक समस्याओं को लेकर गोहद विधायक मेवाराम जाटव को पीए प्रदीप बरेठा के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है कि पुरानी पेंशन बहाल की जाए। 1998, 2001 प्रथम क्रमोन्नति वेतनमान एवं समय मान वेतनमान दिया जाए। गुरुजियों को वरिष्ठता उन्नयन दिनांक से दी जाए। प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों ट्रेजरी कोड जारी किए जाएं। शिक्षा विभाग में अध्यापक संवर्ग के कुछ साथियों जो रह गए उन्हें संविलियन किया जाए। निलंबन शिक्षक साथियों को बहाल किया जाए। कुछ संकुल केन्द्रों में 50 शिक्षकों का वेतन सितंबर से 10 हजार एवं 11 हजार कम डाला गया उनका सही फिक्सेशन किया जाए, जिससे शिक्षकों को पूरा वेतन मिल सके।
ज्ञापन देने वालों में प्रांतीय संगठन मंत्री श्रीमती प्रमिला गुर्जर, ग्रामीण जिलाध्यक्ष जसवंत सिंह गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष भूपेन्द्र भिलवार, शिवराज सिंह कुशवाह, कृष्णपाल गुर्जर, बृजेन्द्र सिंह तोमर, रामशंकर राजपूत, जिला उपाध्यक्ष हलधर गुणाकेश, शैलेन्द्र सिंह तोमर, प्रमोद कुमार मिश्रा, महेश शर्मा, लाखन सिंह कुशवाह, प्रदीप बोहरे, सुरेन्द्र सिंह तोमर, उदय सिंह, राजेन्द्र जाटव, समीर खान, राठौर सर, धीरसिंह, सीताराम, सर्जन, लक्ष्मी सेंगर, राधा भदौरिया, शीला घनघोरिया, गीता ओझा, लक्ष्मी सेंगर, सत्यवान सिंह गुर्जर, घनश्याम रमन आदि शिक्षक साथी मौजूद थे।