नशे में अपराध और सड़क दुर्घटनाएं हो जाती हैं, इससे दूर रहने की जरूरत है : एसडीओपी वंसल

सामाजिक समरसता ही हमारे गांव व क्षेत्र का विकास करा सकती : संजीव नायक

भिण्ड, 28 दिसम्बर। आलमपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम अरूसी में गत मंगलवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणजनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं चौपाल में गांव की छोटी-छोटी समस्याओं एवं शराब बंदी को लेकर उपस्थित सभी लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अवनीश बंसल ने चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि नशा नाश की जड़ है। नशे में अपराध और सड़क दुर्घटनाएं हो जाती हैं, इसलिए सभी लोगों को इससे दूर रहने की जरूरत है। विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता संजीव नायक एडवोकेट ने कहा कि सामाजिक समरसता ही हमारे गांव व क्षेत्र का विकास करा सकती है। आज कल जो महापुरुषों के नाम पर जाति के नाम पर जो माहौल को खऱाब किया जा रहा है, वह देश विरोधियों का एक षड्यंत्र है। इससे हमें बचना होगा एक रहना होगा हम सब एक है। नायक ने कहा कि अब समय आ गया है सभी आपसी बैर भूलकर गांव विकास के बारे में बात करें। उन्होंने शराब के विषय में कहा कि घरेलू हिंसा का मूल कारण शराब ही है, शराब के विरुद्ध युद्ध में आप सबकी जरूरत है। शराब मुक्त गांव से ही शराबमुक्त समाज का निर्माण हो सकता है, नशे के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार आलमपुर अमित दुबे ने कहा कि सर्व समाज के सहयोग से ही नशा मुक्त समाज का निर्माण होगा। शराब के कारण ही अपराधों का जन्म होता है। गांव की छोटी-छोटी समस्याओं का निदान चौपाल लगा कर किया जा सकता है। चौपाल को थाना प्रभारी आलमपुर केदार सिंह यादव ने भी संबोधित करते हुए कहा कि जातिगत द्वेष मिटाकर अपराध मुक्त शराब मुक्त गांव का निर्माण किया जाना चाहिए। उन्होंने नशे से दूर रहने का सभी से आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नशा नाश करता है,नशे से दूर रहने के लिए संकल्प पर अडिग रहने की जरूरत है। चौपाल को पूर्व सरपंच शशिकांत पाठक एवं राजीव मुडोतिया एडवोकेट ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच श्रीमती मालती लालजीत शाक्य ने की। इस अवसर पर ग्राम सुधार समिति का भी गठन किया गया। कार्यक्रम में गांव के गणमान्य नागरिकों सहित अनेक लोग मौजूद थे।
कार्यक्रम में रामनरेश मिश्रा, अनिल कुमार उपाध्याय, विनोद कुमार महते, जनपद सदस्य रोहित पाराशर (युवा ब्रह्माण समाज अध्यक्ष), विकास राठौर (युवा राठौर समाज अध्यक्ष), ईशाक खान, मैथिलीशरण राजौरिया, बबलू पचौरी, दिनेश कुमार खेमरिया, कमलेश कुमार राठौर, विपिन कुमार पाठक, महावीर पाठक, बृजेश कुमार राठौर, बाबूलाल राठौर, प्रबंध कुमार मुदगल, चंद्रशेखर चंदू बाबा, शिवम राजौरिया, रामबिहारी शाक्य, श्यामलाल शाक्य, उम्मेद खान, इसरार खान, सरदार खान, शौकीन खान, रामकिशोर बघेल, मजीद खान, अब्दुल खान, काशीराम शाक्य, आज्ञाराम रजक, किशन लाल रजक, लोकेन्द्र रजक, तिलक सिंह परिहार, कादर खान, बंटी प्रजापति, सुनील कुमार चिकवा, दिनेश कुमार प्रजापति फौजी, सुरेन्द्र कुमार रजक, चेतराम शाक्य, राजेश शाक्य, अशोक कुमार शाक्य, प्रमोद रजक, संजय नागिल, मानसिंह शाक्य, आनंद शाक्य सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।