पीएचई विभाग ने टेहनगुर, गोले का पुरा, जखमौली, खोजरा में किया हेण्डपंपों का क्लोरीनेशन

भिण्ड, 06 अगस्त। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भिण्ड के सहायक यंत्री सतेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा बाढ़ प्रभावित ग्राम टेहनगुर, गोले का पुरा, जखमोली, खोजरा इत्यादि ग्रामों में निरीक्षण किया गया। इन क्षेत्रों में बाढ़ के प्रकोप से ग्रसित हेण्डपंपों का क्लोरिनेशन कार्य किया गया।

इस अभियान के अंतर्गत जिला सलाहकार अधिकारी श्रीमती संगीता तोमर, उपयंत्री केएन शर्मा द्वारा जल गुणवत्ता परीक्षण एवं हेण्डपंपों का क्लोरिनेशन किया गया। पेयजल स्त्रोत में दवाई को कैसे उपयोग करें, कितना सलूशन पानी में मिलाएं, इसी भी जानकारी ग्रामीणों को दी जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए हैण्डपंप में दवाई डाली जा रही है। ताकि आपदा की इस घड़ी में दूषित पानी से लोग बीमार न पड़ें।