जिला कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक आज

जिले के प्राभारी पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ला आएंगे

भिण्ड, 03 अगस्त। जिला कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह कुशवाह लालू की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज ने बताया चार अगस्त दोपहर 1.30 बजे तक्षशिला मैरिज गार्डन भारौली तिराहे के पास आयोजित बैठक में मप्र कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री बालेन्दु शुक्ला भिण्ड जिला कांग्रेस के संगठन प्राभारी बनने के पश्चात प्रथम बार कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेने आ रहे है। बैठक में समस्त जिला कांग्रेस, ब्लॉक अध्यक्षगण, विधायक, पूर्व विधायक, सेवादल, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, आईटी सेल, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस, अल्प संख्यक कांग्रेस, अनुसूचित जाति कांग्रेस विभाग, प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पधादिकारीगण, मंडल, सेक्टर अध्यक्ष सहित समस्त कार्यकर्ताओं की उपस्थिति अनिवार्य है।