भिण्ड, 26 अगस्त। मुख्यमंत्री द्वारा आत्मनिर्भर मप्र निर्माण का रोडमैप तैयार किया गया है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक माह में एक लाख लोगों का रोजगार प्रदाय किया जाना है, सचिव सूक्ष्म लघु एवं माध्यम विभाग तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्रालय के आदेशानुसार जिला स्तरीय प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन शा. आईटीआई परिसर भिण्ड में 27 अगस्त को किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी भिण्ड ने बताया कि प्लेसमेंट मेले में पुखराज हैल्थ केयर ग्वालियर एवं शिवशक्ति बायोटेक अहमदावाद, जेवीम आटो लिमटेड सानद गुजरात, ईकोम एक्ससप्रेस पप्पमपटटी कॉम्वेटोर, विस पावर इंटर प्राइज इण्डिया प्रालि नोयडा एवं अन्य कंपनियों द्वारा भाग लिया जाएगा। जिसमें लगभग 450 पदों पर भर्ती की जाएगी। प्लेसमेंट मेले में भाग लेने वाले युवाओं की योग्यता हाईस्कूल, इंटर, स्नातक एवं आईटीआई पास एवं आयु सीमा 18 से 27 वर्ष के माध्यम एवं वेतनमान 10 हजार से 14 हजार मिलेगा। आवेदक 27 अगस्त को आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित समय सुबह 11 बजे उपस्थित होकर पंजीयन कराकर मेले में भाग ले सकते हैं।