भिण्ड, 31 जुलाई। मेहगांव थाना पुलिस ने वार्ड क्र.सात यादव मोहल्ला गोरमी से एक मोटर साइकिल चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की दो बाईकें बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 379, 414 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मेहगांव थाना पुलिस को शुक्रवार की रात्रि में सूचना मिली कि आरोपी कन्हैया कुशवाह पुत्र नरेन्द्र सिंह उम्र 20 साल निवासी वार्ड क्र.सात यादव मोहल्ला गोरमी अपने घर में चोरी की बाईकें रखे हुए है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के घर से चोरी की हीरो पैसेन प्रो मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.जे.8229 एवं अपाचे क्र. एम.पी.07 एन.बी.9315 बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।