आग में जली युवती एवं बीमारी पीडि़त युवक की उपचार के दौरान हुई मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 31 जुलाई। जिले के रौन थाना क्षेत्रांतर्गत कस्बा रौन निवासी एक विवाहित युवती की आग में जलने से उपचार के दौरान ग्वालियर में तथा देहात थाना क्षेत्रांतर्गत जोशी नगर निवासी युवकी की बीमारी से जिला चिकित्सालय भिण्ड में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रौन थाना पुलिस को जेएएच चिकित्सालय ग्वालियर में पदस्थ डॉ. सम्यक बौद्ध ने सूचना दी कि कस्बा मछण्ड निवासी श्रीमती नीलू पत्नी श्याम जाटव उम्र 28 साल को गत 15 अप्रैल को आग में बुरी तरह से जलने पर उपचार के लिए जेएएच चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, जहां गत दिवस उसने अपना दम तोड़ दिया। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत जोशी नगर भिण्ड निवासी धीरज पुत्र गोपी आदिवासी ने पुलिस को सूचना दी कि शुक्रवार की शाम को उसके बड़े भाई गिर्राज आदिवासी उम्र 28 साल की जिला चिकित्सालय भिण्ड में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक काफी समय से बीमारी से पीडि़त था।