महंगाई, बेरोजगारी, अग्नीपथ योजना तथा आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी के खिलाफ कांग्रेस आज जिलेभर में करेगी विरोध प्रदर्शन

भिण्ड, 04 अगस्त। आज देश में महंगाई रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई है, पेट्रोल, एलपीजी से लेकर दालें, कुकिंग ऑयल जैसी जरूरतमंद चीजों की बढ़ी कीमतों ने आमजन का जीना मुहाल कर रखा है। अनाज, आटा, शहद, दही जैसी आवश्यक वस्तुओं पर बढ़ी महंगाई व देश में बेरोजगारी भी अप्रत्याशित रूप से आसमान छू रही है। गांव में शहरों में संगठित क्षेत्र में असंगठित क्षेत्र में हर जगह बेरोजगारी ने विकराल रूप धारण कर रखा है।
आसमान छूती महंगाई तथा बेरोजगारी के खिलाफ भिण्ड जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शुक्रवार पांच अगस्त को विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें जिला कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा मेहगांव ब्लॉक में आयोजित प्रदर्शन में सहभागिता करेंगे। यह जानकारी मेहगांव ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र गुड्डू नरवरिया ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम सुबह 11 बजे ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय से पैदल चलकर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपकर गिरफ्तारियां दी जाएगी। इस मौके पर सभी पार्टी के वरिष्ठ नेता पदाधिकारीगणों से उपस्थित होने की अपील की है।

महंगाई के विरोध में शहर जिला कांग्रेस आज करेगी प्रदर्शन

भिण्ड। महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना और आवश्यक खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी के विरोध में पांच अगस्त को शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम शर्मा के नेतृत्व में विशाल प्रदर्शन कर गिरफ्तारी देंगे। प्रेस को जानकारी देते हुए नगर अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी ने बताया कि महंगाई, बेरोजगारी, अग्नीपथ योजना और आवश्यक खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी लगा दी गई है। इसी के विरोध में शहर जिला कांग्रेस भिण्ड शहर के हृदय स्थल परेड चौराहे पर पांच अगस्त को दोपहर 12 बजे प्रदर्शन करके गिरफ्तारी देगी। उक्त प्रदर्शन में कांग्रेस के सभी नेता, कार्यकर्ताओं से भाग लेने की अपील की गई है।