पेड़ों के बिना प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन की कल्पना नहीं : राज्यमंत्री भदौरिया

भिण्ड, 28 जुलाई। प्रदेश व्यापी पौधारोपण महाअभियान एवं हरियाली महोत्सव अंतर्गत विकास खण्ड मेहगांव में नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने पौधारोपण किया।
नगरीय विकास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि जीवन को बचाने के लिए आक्सीजन की आवश्यकता है। पौधे जीव-जंतु व मानव जाति के लिए लाभदायक हैं। पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए पेड़ों का होना बहुत जरूरी है, पेड़ ही प्रकृति का आधार हैं। पेड़ों के बिना प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। प्रदेश के हरित क्षेत्र में वृद्धि कर पर्यावरण को स्वच्छ और प्रकृति को प्राण वायु से समृद्ध करने के उद्देश्य से पौधारोपण महाअभियान आरंभ किया गया है। पौधों को रोपित करने के साथ-साथ उनका संरक्षण भी बहुत जरूरी है।