फूफ क्षेत्र के विकास में कसर नहीं छोडेंग़े : सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया

‘उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य’ के तहत फूफ में कार्यक्रम आयोजित
भिण्ड, 27 जुलाई। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य’ उत्सव प्रदेश के प्रत्येक जिले में 25 से 30 जुलाई तक मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में विकास खण्ड मेहगांव के बाद विकास खण्ड अटेर के राजबहादुर मैरिज हॉल अटेर रोड फूफ में दूसरा ‘उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य’ उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया ने कहा कि फूफ क्षेत्र के विकास में कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ जेके जैन, बिजली कंपनी भिण्ड के अधीक्षण यंत्री अशोक शर्मा, वरिष्ठ महाप्रबंधक पावर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड इंदौर मनीष तिवारी, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक पावर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड भिण्ड डीके शर्मा के अलावा ऊर्जा विभाग के अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया ने कहा कि फूफ में अभी आधा फीडर सेफरेशन का कार्य हुआ है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित अधीक्षण अभियंता ऊर्जा विभाग अशोक शर्मा को निर्देश दिए कि पूरे फूफ में फीडर सेपरेशन का कार्य कराएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हर गांव हर घर में बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि गैर पारंपरिक स्त्रोतों से बिजली उत्पादन करने पर सरकार कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार द्वारा सभी को उचित दर पर बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। आज मप्र सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को सब्सिडी दी जा रही है। जिसका रुपया सरकार द्वारा ऊर्जा विभाग को मुहैया कराया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फूफ क्षेत्र के विकास में किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी जाएगी। पहले पूरे अटेर क्षेत्र में केबल चार फीडर थे, आज फीडरों की संख्या बढ़ गई है और बिजली भी पर्याप्त मात्रा में दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अटेर में पर्यटन विभाग के माध्यम से अटेर महोत्सव का आयोजन अब हर साल किया जाएगा।