बीएलओ ने काटे 250 मतदाताओं के नाम

ग्राम पंचायत रेंवजा के निवासियों ने की शिकायत

भिण्ड, 02 जून। जिले के रौन क्षेत्र की ग्राम पंचायत रेंवजा में पदस्थ बीएलओ ने अपनी मर्जी या दूसरी पार्टी की मिलीभगत से संबंधित को सूचना दिए बगैर पंचायत क्षेत्र के करीब ढाई सैकड़ा मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से निरस्त कर दिए हैं। इसकी शिकायत ग्रामवासियों द्वारा की गई है।
एक शिकायती पत्र ग्राम पंचायत के सुल्तान सिंह पुत्र मोहर सिंह गुर्जर ने रजिस्ट्रीकरण अधिकारी रौन से की है, जिसमें कहा गया है कि ग्राम पंचायत रेवजा में अन्य मजरों को मिलाकर कुल 20 वार्ड हैं। यहां पदस्थ बीएलओ द्वारा पंचायत के करीब 250 वोटों को संबंधित को सूचना दिए बगैर निरस्त कर दिया गया है। आवेदन में मतदाता सूची से हटाए गए नामों को पुन: जोड़े जाने की मांग की गई है। इसी संबंध में एक अन्य आवेदक दीपक शर्मा निवासी ग्राम रेंवजा ने निर्वाचन आयुक्त मप्र भोपाल को शिकायती आवेदन भेजकर बीएलओ और रोजगार सहायक द्वारा सांठगांठ कर ग्राम पंचायत की मतदाता सूची से काटे गए करीब ढाई सैकड़ा नामों को पुन: जोडऩे की मांग की गई है। इस शिकायत में कहा गया है कि उक्त शिकायत ग्रामीणों द्वारा निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार रौन रामनिवास धाकड़ से भी दो दिवस पूर्व की जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई है।