सेवा और सुशासन की मिशाल मोदी सरकार के आठ साल : मुदगल

भिण्ड, 31 मई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सेवा और सुशासन के आठ वर्ष पूर्ण होने पर अटेर विधानसभा के ग्राम परा में किसान हितग्राही सम्मेलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता अर्पित मुदगल मौजूद रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला उपाध्यक्ष कुंवर अक्षय सिंह भदौरिया ने की तथा किसान सम्मेलन का संचालन वाजपेयी एवं आभार किसान नेता ब्रह्मदेव यादव ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता अर्पित मुदगल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र पर काम कर रही है। हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के सफलतम आठ वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। भाजपा की सरकार समाजसेवा और जन सेवा के काम में जुटी है, लेकिन कुछ देश विरोधी ताकतों को यह रास नहीं आ रहा। वह लगातार समाज को गुमराह करने और लगातार झूठ बोलने का काम कर रही हैं। किसान भाइयों से आग्रह है कि ऐसे गुमराह करने वाले लोगों से सतर्क सावधान रहे और इन झूठ बोलने वालो को जवाब दें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर घर घर मे हितग्राहियों तक विकास की योजनाएं पहुंची है और भाजपा की सरकार ने लाभकारी योजनाओं के माध्यम से आपको लाभान्वित किया है। उन्होंने कहा कि यह आठ वर्ष सेवा और सुशासन के हैं, इन वर्षों में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में किसान, मजदूर, गरीब कल्याण का मिशन आगे बढ़ा है। इस अवसर पर राहुल सिंह भदौरिया, सौरभ सिंह भदौरिया, हाकिम सिंह बघेल, पप्पू यादव सहित आधा सैकड़ा किसान बंधु मौजूद रहे।