प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से प्रमोद बढ़े तरक्की की ओर

भिण्ड, 28 मई। कोरोना संक्रमण से बचाव के चलते लॉकडाउन के कारण कई छोटे-छोटे धंधे करने वालों का बीते दिनों काफी नुकसान हुआ है, लेकिन इसमें सबसे अधिक मार छोटे-मोटे दुकानदार और स्ट्रीट वेंडर को झेलनी पड़ी थी। नगर पालिका परिषद भिण्ड के छोटी माता गढैया निवासी 55 वर्षीय प्रमोद भी उन्हीं लोगों में से एक थे, जिनका धंधा लॉकडाउन के समय पूरी तरह से ठप हो गया था।
प्रमोद स्थानीय छोटी माता गढ़ैया से गीता भवन गली तक फेरी लगाकर पानीपुरी का ठेला लगाकर अपना जीवन यापन करते थे। परिवार में उनके बच्चे और पत्नी है। वैसे ही अपने परिवार को चलाने के लिए पानीपुरी बेचकर भी आमदनी कम पड़ती थी, ऊपर से कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन ने प्रमोद की मुश्किलें और बढ़ा दी थीं। लॉकडाउन के कारण घर में रखी पानीपुरी का स्टॉक निकल नहीं पाया और खराब हो गई थी। उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि अब क्या किया जाए। एक दिन प्रमोद को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना के बारे में जानकारी मिली। प्रमोद ने योजना का लाभ लेने हेतु नगर पालिक भिण्ड में आवेदन दिया और कुछ ही दिनों में बिना कोई सिक्योरिटी के उन्हें पंजाब नेशनल बैंक द्वारा योजना के अंतर्गत 10 हजार रुपए का ब्याज मुक्त ऋण मिल गया। इस वजह से प्रमोद का धंधा आज दोबारा पहले जैसी स्थिति में आ गया है। प्रमोद ने कहा कि सरकार ने गरीबों का विशेष ध्यान रखा है। कोरोनाकाल से उबरने में सरकार की ओर से मिली सहायता के लिए मैं आजीवन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभारी रहूंगा।