सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण आज एवं 30 को

भिण्ड, 27 मई। नगरीय निकायों/ त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के लिए भिण्ड जिले के नगरीय निकायों के निर्वाचन संपन्न कराने के लिए सेक्टर अधिकारी जिनकी सूची मप्र राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल को कार्यपालन शक्तियां प्रदाय करने हेतु भेजी गई है। उनका प्रशिक्षण 28 एवं 30 मई को आयोजित किया जाएगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ. सतीश कुमार एस ने बताया कि सेक्टर अधिकारी का प्रशिक्षण 28 मई को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक एवं दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक दो पालियों में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया जाएगा। जिसमें जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन, कानून व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता, बल्नरेबिलिटी मेपिंग, ईव्हीएम फंसनिंग एवं मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी, महिला एवं बाल विकास, वाणिज्यकर, मप्र शाबिप्र इकाई के विभाग शामिल होंगे। इसीप्रकार ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स नाम निर्देशन पत्र की प्रस्तुति, समीक्षा, प्रतीक आवंटन, ईव्हीएम फंसनिंग एवं मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण 30 मई को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक ब्लॉक लहार, रौन एवं गोहद तथा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक ब्लॉक भिण्ड, अटेर एवं मेहगांव का कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।