सेक्टर ऑफीसर/ समग्र अधिकारी/ आरओ/ एआरओ/ सह ऑपरेटर एवं मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण आज से

भिण्ड, 27 मई। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु सेक्टर ऑफीसर/ समग्र अधिकारी/ आरओ/ एआरओ/ सह ऑपरेटर एवं मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण 28 से 30 मई तक आयोजित किया जाएगा।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन प्रवीण फुलपगारे ने बताया कि सेक्टर ऑफीसर का प्रशिक्षण 28 मई को कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक एवं दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। इसीप्रकार समग्र अधिकारी/ आरओ/ एआरओ/ सह ऑपरेटर का प्रशिक्षण जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में 28 मई को दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तरीय मास्टर का प्रशिक्षण 29 मई को जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक तथा सेक्टर ऑफीसर का प्रशिक्षण 30 मई 2022 को जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा है कि प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वालो के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।