शिकायत के बाद भी डिरमन पाली पंचायत सरपंच सचिव पर नहीं आंच

भिण्ड, 27 मई। गोहद जनपद पंचायत के अंतर्गत डिरमन पाली पंचायत के निवासी अपने हक पर डाका डालने वाले सरपंच व सचिव के खिलाफ कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम को लिखित शिकायत कर चुके हैं। लेकिन भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्राम पंचायत डिरमन पाली निवासी अतर सिंह राठौर, दाताराम, प्रहलाद सिंह, राजेन्द्र सिंह, बालकिशन, बलवीर सिंह, रामप्रकाश, ब्रजेन्द्र सिंह ने सरपंच सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
गोहद जनपद की डिरमन पाली पंचायत के अतर सिंह राठौर ने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार ने ग्राम पंचायत के विकास व नागरिकों की दशा सुधारने के लिए करोड़ों की राशि स्वीकृत की। लेकिन सरपंच सचिव ने गांव का विकास न कर फर्जी तरीके से राशि आहरण कर ली। उन्होंने बताया कि ग्रामीणजनों के फर्जी जॉब कार्ड बनाकर फर्जी खाते लगाकर मजदूरी के 98.8 लाख रुपए एवं मटेरियल के 20.48 लाख रुपए हड़प लिए। सरपंच-सचिव द्वारा मृतक के नाम से मस्टर डाले गए, मनरेगा में पुराने तालाबों पर पर नवीन कार्य का प्राक्कलन बनाकर लाखों रुपए की मजदूरी फर्जी मस्टर डालकर निकाली गई, जबकि यह तालाब पूर्व से है। हितग्राहियों के शौचालय के फर्जी तरीके राशि निकाली गई। ग्राम पंचायत के नागरिक हर चोखट पर दस्तक देकर गरीबों का हक डकारने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, लेकिन लगता है कि पूरे कुंए में ही भाग पड़ी हुई है।