शांतिनाथ महामण्डल विधान के समापन पर निकली शोभायात्रा

जैन मिलन सेंट्रल ने किए फल वितरण

भिण्ड, 17 मई। श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन कुआं वाले मन्दिर में 16 दिवसीय श्री 1008 शांतिनाथ महामण्डल विधान का आयोजन एक से 16 मई तक धूमधाम के साथ संपन्न किया गया। जिसमें सकल जैन समाज के श्रृद्धालुओं द्वारा प्रत्येक दिन विधान कराया।
विधान के समापन के अवसर पर भगवान की पालकी यात्रा कुआं वाले जैन मन्दिर से निकाली गई, जो नगर भ्रमण पेच नं.दो महावीर गंज, फ्री गंज, बताशा बाजार, परेड चौराहा, इटावा रोड होते हुए वापस कुआं वाले जैन मन्दिर में पहुंची। वहां पर भगवान का महामस्त काभिषेक एवं शांतिधारा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विनोद जैन ढ़ोचरा, जयकुमार जैन, चक्रेश जैन, मनोज जैन, कपिल जैन, कल्लू जैन, शैलेन्द्र जैन, पवन जैन, वीरे जैन, सुभाष जैन, देवेन्द्र जैन, अरविन्द्र जैन एवं काफी संख्या में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की।


कुआं वाले जैन मन्दिर में शांतिनाथ महामण्डल विधान के समापन के अवसर पर मंगलवार को सुबह भगवान की पालकी शोभायात्रा के पश्चात जैन मिलन सेंट्रल भिण्डा द्वारा फल वितरण किया गया। इस अवसर पर एडवोकेट वीरेन्द्र जैन, अध्यक्ष मनोज जैन, राजेन्द्र जैन, विनय जैन, प्रेमेन्द्र जैन, सुमित जैन, राजेश जैन, मोहन जैन, संजीव जैन, विमल जैन आदि उपस्थित थे।