कार्य में लापरवाही पर तीन बीआरसीसी को नोटिस

भिण्ड, 10 मई। जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक शिक्षा केन्द्र भिण्ड ने खण्ड स्त्रोत समन्वयक भिण्ड सतेन्द्र सिंह कुशवाह, खण्ड स्त्रोत समन्वयक गोहद श्रीमती कमलेश तोमर एवं खण्ड स्त्रोत समन्वयक अटेर देवेन्द्र सिंह गुर्जर को कार्य में उदासीनता, लापरवाही पर कारण बताओ नोटिस जारी कर पत्र प्राप्ति के पश्चात तत्काल संतोषजनक उत्तर प्रस्तुत करने को कहा है।
जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक शिक्षा केन्द्र भिण्ड ने नोटिस में कहा है कि आपको स्कूल शिक्षा विभाग मप्र द्वारा नियंत्रित शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को संस्था में ही जाति प्रमाण पत्र प्रदाय किए जाने के लिए लोकसेवा केन्द्र भिण्ड में भरे हुए आवेदन पत्र नियत समय में जमा कराने थे। आपको कई बार मौखिक रूप से भी कहा गया कि टीएल बैठक में समीक्षा के समय भी पाया गया कि भरे हुए आवेदन पत्र लोकसेवा केन्द्र भिण्ड में जमा नहीं किए, जिस कारण संबंधित विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र प्रदाय नहीं किए जा सके। कलेक्टर ने भी इस व्यवस्था पर अप्रसन्नता व्यक्त कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। नोटिस में कहा गया है कि यह कार्यशैली शासकीय कार्य के प्रति उदासीनता लापरवाही परिलक्षित करती है। क्यों ना आपके विरुद्ध मप्र सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के निहित प्रावधानों के अनुरूप अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। बीआरसीसी से कहा गया है कि वे तत्काल भरे हुए आवेदन पत्र लोकसेवा केन्द्र भिण्ड में जमा करें एवं संतोषजनक उत्तर प्रस्तुत करें।