निर्माण कार्यों में देरी पर कार्यपालन यंत्री से स्पष्टीकरण मांगा

भिण्ड, 10 मई। गोहद क्षेत्र में जल संसाधन विभाग द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों में देरी पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने गोहद जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने जल संसाधन विभाग गोहद की समीक्षा के दौरान पाया कि विभाग द्वारा निर्मित बगुलरी स्टॉप डेम कम रपटा, बरासों स्टॉप डेम एवं पतलोखरी स्टॉप डेम कम रपटा के गेट लगाया जाना शेष है, जबकि यह कार्य काफी समय पहले ही पूर्ण हो जाना चाहिए था परंतु समीक्षा के समय उपरोक्त कार्य अपूर्ण पाए गए। इस पर कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग गोहद श्रीमती सीमा त्रिपाठी को इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के साथ उक्त कार्य को पूर्ण कराने हेतु तत्काल कार्रवाई करने और निर्माण कार्य कब तक पूर्ण हो जाएगा यह भी अवगत कराने निर्देश दिए।

कॉलेज चलो अभियान 15 तक

भिण्ड। शासन के निर्देशानुसार जिले के अग्रणी शा. एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिण्ड द्वारा ‘कॉलेज चलो अभियान’ चलाया जा रहा है। जिसमें जिले के सभी शासकीय और अशासकीय उमावियों के प्राचार्य/ शिक्षकों तथा 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों व उनके पालकों से संपर्क स्थापित करके महाविद्यालय में छात्रहित में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं यूजी और पीजी कोर्सों के बारे में जानकारी दी जा रही है। शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड प्राचार्य डॉ. अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा ‘कॉलेज चलो अभियान’ चलाकर अधिकाधिक छात्रों को महाविद्यालय में प्रवेश लेने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। यह अभियान 15 मई तक चलाया जाएगा।