भाजयुमो की परिचय व कामकाजी बैठक में लिए महत्वपूर्ण निर्णय

भिण्ड, 08 मई। भारतीय जनता पार्टी युवामोर्चा के जिलाध्यक्ष विक्रांत सिंह कुशवाह के नेतृत्व में प्रथम परिचाय व कामकाजी बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी पदाधिकारियों का परिचय एवं आगामी कार्यक्रम के बारे में निर्देशित किया। मंच का संचालन मोर्चा जिला महामंत्री अतराज नरवरिया ने किया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष विक्रांत सिंह कुशवाह ने बताया कि 27 अप्रैल 2022 को भाजयुमो प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक जिला सीहोर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद बीडी शर्मा, भाजपा महामंत्री, भाजपा युवामोर्चा प्रदेश प्रभारी सुश्री कविता पाटीदार के मार्गदर्शन में एवं युवामोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुई। जिसमें आगामी कार्यक्रम के बारे में सभी जिला अध्यक्षों को बताया गया कि अपने-अपने जिलों में विधानसभा से लेकर मण्डलों तक विभिन्न कार्यक्रमों के तहत लोगों को ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोडऩे की कोशिश करें। जिसमें महत्वपूर्ण यूथ कनेक्ट यानी युवा जोड़ो अभियान 15 मई से 15 जून तक चलाया जाए। युवाओं को जोडऩे का निर्णय जिला बैठक में लिया गया और बताया गया कि यूथ कनेक्ट अभियान के तहत तीन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें भाषण प्रतियोगिता 15 से 22 मई तक एवं सोशल मीडिया कैंपेन 23 से 27 मई तक और युवा सम्मेलन एक से 15 जून तक किया जाएगा। जिसमें सभी युवाओं को जोडऩे का कार्य किया जाएगा और भाषण प्रतियोगिता होगी, उसमें जो भाषण के दौरान सबसे अच्छा भाषण देगा उसको एक सम्मानित किया जाएगा। सोशल मीडिया कैंपेन के तहत ज्यादा से ज्यादा कोशिश करें कि युवामोर्चा द्वारा कैसे युवाओं को जोड़ा जाए, जिसमें वकील, डॉक्टर, किसान सभी प्रकार की युवाओं को जोडऩे का कार्यक्रम किया जाएगा।
बैठक में जिला महामंत्री इंजीनियर इंद्रबीर सिंह, संतोष सिंह भदौरिया, जिला मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह, सह कोषाध्यक्ष सौरव जैन एवं सर्जन सिंह नरवरिया, जिला सोशल मीडिया प्रभारी धर्मवीर बघेल, जिला मंत्री रामअवतार गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष रामू तोमर, जिला मंत्री राहुल शर्मा, जिला सह आईटी संतोष यादव, मंत्री मोनूसिंह, जिला मंत्री राजीव मिश्रा व आशीष गुप्ता, सह सोशल मीडिया प्रभारी जयंत किरार, कोषाध्यक्ष रितेश पुरोहित, जिला उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष अंकित मिश्रा, जिला प्रभारी पॉलिसी रिसर्च एवं आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।