भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर भिण्ड में निकला विशाल चल समारोह

सवैया रामायण का परशुराम जन्मोत्सव में हुआ लोकार्पण

भिण्ड, 07 मई। ब्राह्मण समाज के चल समारोह एवं भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के अवसर पर जिलाध्यक्ष बाबा भगवानदास सैंथिया के नेतृत्व में बड़े हनुमान मन्दिर से बायपास रोड स्थित परशुराम मन्दिर तक छह किमी लंबा चल समारोह निकाला गया। यहां पर विराट आमसभा में परिवर्तित हो गया। स्वागत भाषण बाबा सैंथिया ने दिया। प्रारंभ में सिटी सेंटर के मेधावी छात्र आयुष तिवारी, यूपीएससी सिलेक्ट विकास सैंथिया, डॉ. सुनील त्रिपाठी निराला द्वारा लिखित सवैया रामायण का लोकार्पण किया गया। राजा मनुशतरूपा की तपस्या से लेकर सीता जी के भूमि में समाने तक की कथा सवैया छंद में लिखी गई है।


इस अवसर पर दंदरौआ धाम के महंत श्रीश्री 1008 श्री रामदास जी महाराज, जड़ेरुआ सरकार, स्वामी राणानंद सरस्वती, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा, पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा, पूर्व सांसद एवं पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा, पूर्वमंत्री चौ. राकेश सिंह, उत्तरप्रदेश के पूर्व मंत्री हरिओम उपाध्याय, पूर्वमंत्री गिर्राज दंडौतिया, निगम अध्यक्ष शैलेन्द्र बरुआ, विनोद गोटिया, कैलाश मिश्रा भोपाल, पुष्पेन्द्र मिश्रा, पूर्व विधायक मथुरा प्रसाद महंत, ब्रह्मगंगा के संपादक वसंत पाराशर, पूर्व विधायक अटेर शिवशंकर समाधिया, पूर्व विधायक मेहगांव राकेश शुक्ला, पूर्व विधायक अटेर हेमंत कटारे, पूर्व पुलिस अधिकारी केडी सौनकिया, ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष भगवानदास सैंथिया, डॉ. हरिविलास शर्मा, बिहारी बाल मन्दिर भिण्ड के संचालक राजेश शर्मा, नाथूराम शर्मा चुरारिया, युवा इकाई के अध्यक्ष गणेश भारद्वाज, पत्रकार दीपक चौधरी, आशुतोष शर्मा नंदू, परशुराम सेना के जिला अध्यक्ष देवेश शर्मा सोनू, विनोद पंडित, नीरज गौतम, डॉ. अनिल भारद्वाज, महिला इकाई की जिलाध्यक्ष चित्रा शर्मा, आलमपुर के पूर्व नप अध्यक्ष रामकुमार त्रिपाठी, लहार के पूर्व नप अध्यक्ष रामकुमार महाते एवं डॉ. विनोद तिवारी, मिहोना के पूर्व नप अध्यक्ष संतोष बौहरे, आरएलडी कॉलेज के संचालक मनोज दैपुरिया, फूफ के नप उपाध्यक्ष मनीष दैपुरिया, डॉ. राधेश्याम शर्मा द्वारा कोरोनावरियर्स का सम्मान किया गया। मंच का संचालन डॉ. सुनील त्रिपाठी निराला प्रेम शर्मा, कुलदीप शास्त्री तथा आभार प्रदर्शन डॉ. जगदंबा प्रसाद शर्मा ने व्यक्त किया।


इस अवसर पर पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण को ताकतवर होना चाहिए शस्त्र से भी शास्त्र से भी अपने अस्तित्व की लड़ाई व्यक्ति को खुद लाना पड़ती है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने कहा कि आज का योग शिक्षा का योग है, शक्ति संतुलन का योग है, एकता का योग है, संगम शक्ति कलियुगे, अपनी शक्ति को पहचानो, एक रहो, अन्य लोगों का भला करो, लेकिन इस भलाई में अपना भला करने की बात मत भूलो। पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मण किसी का विरोधी नहीं रहा, किंतु जब की बात हो तो उसे विरोध ही करना चाहिए, अपने ऊपर होने वाले अत्याचार का विरोध करना चाहिए।
दंदरौआ धाम के महंत महामण्डलेश्वर श्रीश्री 1008 श्री रामदास महाराज ने कहा कि भगवान परशुराम विष्णु के अवतार हैं, जिस प्रकार राम और कृष्ण समस्त हिन्दुओं के अनुयायी हैं, उसी प्रकार भगवान परशुराम की समस्याओं की स्वर हैं, मैं आयोजक मण्डल से कहना चाहता हूं कि आगे से जब भी भगवान परशुराम का जन्म उत्सव मनाया जाए उसमें सभी समाज को आमंत्रित किया जाए।

सर्वसमाज ने किया चल समारोह का भव्य स्वागत

भगवान परशुराम के जन्मोत्व व चल समारोह बड़े हनुमान मन्दिर अटेर रोड से प्रारंभ हुआ तो समाजसेवी मनोज दैपुरिया, संतोषी माता मन्दिर के बगल से विमल दैपुरिया द्वारा शीतल जल व सर्वत से चल समारोह का स्वागत किया गया। कल्लू बाजपेयी ने पुस्तक बाजार बाजपेयी ऑफसेट पर पुष्प वर्षा कर विप्र बंधुओ का अभिवादन किया, पुस्तक बाजार के नुक्कड़ पर भाजपा नेता रक्षपाल सिंह राजावत और परेड चौराहे पर कांंग्रेस नेता राहुल सिंह राजावत द्वारा पुष्प वर्षा से और बजरिया में भी जगह-जगह धर्मप्रेमी बंधुओ ने भव्य स्वागत किया। वहीं किला रोड पर भिण्ड विधायक संजीव सिंह कुशवाह द्वारा कोल्डड्रिंक, दूध की बोतल, आइस्क्रीम सहित पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इसी क्रम में जयदीप सिंह फौजी और पिंटू सिरोठिया द्वारा भी चल समारोह में उपस्थित जन समुदाय पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। गौरी किनारे पूर्वमंत्री चौ. राकेश सिंह और कांग्रेस नेता अनिल भारद्वाज द्वारा निज निवास पर जल पान की व्यवस्था की गई। बायपास रोड पर पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह द्वारा स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई, इसी तरह सैकड़ों जगहों पर सर्वसमाज द्वारा चल समारोह का भव्य स्वागत किया गया।

भगवान की झांकियों ने किया मोहित

भव्य चल समारोह में लगभग एक दर्जन बैण्ड और झांकियां शामिल थीं, जिसने भगवान परशुराम, शिवपार्वती, रामसीता, हनुमान आदि की झांकियों शामिल थीं।

विप्र बंधुओं को स्वादिष्ट भोजन किया वितरण

भगवान परशुराम जन्मोत्सव व चल समारोह में जिले के कोने-कोने से शामिल हुए हजारों विप्र बंधुओ के लिए स्वादिष्ट भोजन प्रसादी की व्यवस्था बिहारी बाल मन्दिर के संचालक वरिष्ठ समाजसेवी राजेश शर्मा द्वारा की गई।