भिण्ड, 26 अप्रैल। ‘किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी’ अभियान को सफलता देने हेतु डीएलसीसी की बैठक कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। जिसमें जिला पंचायत सीईओ जेके जैन, एलडीएम प्रताप सिंह, समस्त बैंकर्स तथा जिला प्रशासन के विभागाध्यक्ष उपस्थित हुए।
बैठक में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने समस्त तहसीलदार एवं कृषि विभाग के तहसील एवं ग्राम सभा स्तर के अधिकारी एवं कर्मचारियों को आज शाम तक सभी किसानों का अभिलेख अग्रणी बैंक कार्यालय उपलब्ध कराने के निर्देश दिए एवं अग्रणी बैंक कार्यालय को जिले में केसीसी ऋण धारकों की संख्या को पता कर दोनों का अंतर प्राप्त किसानों को ऋण उपलब्ध कराने हेतु समस्त प्रयास करने हेतु अनुदेशित किया। इस अवसर पर फसल, पशुपालन, मछली पालन के लिए केसीसी जारी करने हेतु वित्त मंत्रालय द्वारा चल रहे विशेष अभियान को सफल बनाने हेतु शत-प्रतिशत किसानों को ऋण सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बैंकों को अनुदेशित किया।
इस अवसर यह भी बताया गया कि जिन किसानों को केसीसी जारी किया जाता है उन सभी में से पात्र कृषकों को पीएमजेडीवाय योजनांतर्गत पीएमएसबीवाय, पीएमजेजेबीवाय, एपीवाय सामाजिक सुरक्षा का लाभ प्राप्त कराने हेतु प्रोत्साहित करें। पीएम किसान लाभार्थीयों को केसीसी ऋण उपलब्ध कराने हेतु मंत्रालय से जारी किए गए एक पेज के ऋण आवेदन का प्रयोग करने हेतु कहा गया। योजना को गति प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन के ग्राम स्तर के अधिकारी, कर्मचारी तथा बैंकों के बीसी, कृषि वित्त अधिकारी एवं फील्ड अधिकारी का अधिक से अधिक प्रयोग कर लक्ष्यों को समय सीमा में प्राप्त करने को कहा गया है।